सुंदरनगर में धूमधाम से बनाया क्रिसमस का पर्व
सुंदर नगर 25 दिसंबर
क्रिसमस का पर्व सोमवार को सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी स्थित ईसीआई चर्च में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर क्रिसमस का पर्व मनाया। नन्हे-मुन्ने बच्चे इस मौके पर लाल रंग की पोशाकों में सज कर सांता क्लॉस की वेशभूषा में पहुंचे। उन्होंने डीजे के धुन पर विभिन्न गीतों पर नाच और झूमकर सौहार्द के प्रतीक क्रिसमस को मनाया। इस मौके पास्टर अमर मसीह और पास्टर सन्नी ईपन ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन यह पर्व व त्योहार प्रेम और सद्भावना का प्रतीक माना जाता है। यह दिन दूसरों के साथ सुख दुख में खड़े रहने, जरूरतमंद की मदद करने, उपहार देने और अपने दुश्मनों को भी आशीष और माफी देने का संदेश देता है। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा, एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के प्रदेश महासचिव चमन राही ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए। कार्यक्रम में डॉ. दुनी चंद ठाकुर, डॉ. हिना राही, पूर्ण चंद, देवराज शर्मा, ओम प्रकाश टांक, सतीश कुमार, साहिल, विनोद कुमार, लता देवी, सीमा, रेणु तथा रुप सिंह सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *