लाल सिंह कौशल ने जड़ा विधायक पर विधानसभा को गुमराह करने का आरोप
विधानसभा अध्यक्ष से की विधायक विनोद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
सुंदर नगर 25 दिसंबर
को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार पर विधानसभा में झूठे तथ्य पेश कर सदन को गुमराह करने का आरोप जड़ा है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मामले की निष्पक्ष जांच कर नाचन के विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। हटगढ़ में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नाडी पंचायत के प्रधान को आपदा राहत के तहत कोई भी धनराशि सरकार व प्रशासन की ओर से मुहैया नहीं करवाई गई है और ना ही राजस्व विभाग की ओर से ऐसा कोई दस्तावेज तैयार किया गया है जिसके आधार पर प्रधान को आर्थिक मदद दी जाती। बावजूद इसके विधायक विनोद कुमार ने विधानसभा में झूठे आंकड़े पेश कर नाडी पंचायत के प्रधान को₹100000 (एक लाख रुपए) की धनराशि सरकार की ओर से दिए जाने का झूठा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। लाल सिंह कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में आपदा से प्रभावित हुए लोगों को राहत देने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। बिना किसी भेदभाव के सरकार हर पीड़ित व्यक्ति को राहत देने का प्रयास कर रही है। जिससे भाजपा बौखलाहट में है तभी भाजपा के विधायक अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं।