25 दिसंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
घुमारवीं भाजपा मंडल ने सोमवार को भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के तौर पर मनाया। भराड़ी के शिव शहनाई पैलेस लढयाणी में घुमारवीं भाजपा ने कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने न केवल अपने राजनैतिक जीवन , बल्कि प्रधानमत्री के पद पर काम करते हुए देश सेवा को सर्वोच्चता प्रदान की। युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढने का प्रयास करना चाहिए। गर्ग ने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती है और हम सभी उन्हें बड़े विनम्र भाव से याद कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई पूरे विश्व के लोकप्रिय नेता थे और उनका हिमाचल प्रदेश से भी गहरा नाता था। यह श्रद्धेय अटल की सोच थी कि आज हिमाचल प्रदेश में अटल टनल बन पाई। हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई के इस सपने को साकार किया। इस मौके पर मंडल महामंत्री जोरावर सिंह, ब्रह्म दास गौतम, श्याम लाल, ओंकार सिंह, जेके शर्मा,हरि राम, चुनी लाल लखनपाल, लाल सिंह चौहान, नीरज जसवाल, विशन दास, भागीरथ, प्रकाश चंद, अश्वनी, मनजीत सिंह, सोहन लाल संख्यान, मथरा दास व जगदीश सहित अन्य उपस्थित थे।