23 दिसंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 26 दिसंबर मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपकेंद्र 33 / 11 केवी के तहत 11 केवी भराड़ी बरोटा लाइन पेड़ों की टहनियों की काट छांट वह विद्युत उपकरणों की मरम्मत के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । इस लाइन के तहत आने वाले गांव भराड़ी , लैहड़ी सरेल , बरोटा, तड़ौन , सुसनाल , टकरेड़ा , डूमैहर, कुड़साए , जोल , हरिदेवी व आसपास के गांव में बिजली बंद रहेगी । इंजीनियर पंकज शर्मा सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भराड़ी ने जनता से सहयोग की अपील की है ।