22 दिसंबर 2023

बीना चौहान

16वी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सभी लाभार्थी किसानों को ई-केवाईसी करना अनिवार्य होगा।
यह जानकारी घुमारवीं उपमंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने दी उन्होंने कहा कि जिन किसानों द्वारा ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया होगा उन्हें योजना के तहत अगली किस्त की राशि जारी नहीं की जाएगी। पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी के लिए किसानों के पास आधार कार्ड नंबर होने आवश्यक है।योजना के अंतर्गत आधार में मोबाइल नंबर पंजीकृत किया गया हो इसलिए यह जरुरी है की आप पहले अपने आधार पर अपना कोई चालू मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन शुरू किया जा रहा है जिससे की किसानों को समय रहते ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके इस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध प्राप्तकर्ताओं और अपंजीकृत प्राप्तकर्ताओं में प्रत्येक को अंतिम तिथि से पहले ई-केवाईसी करवाना होगा।

उन्होंने कहा कि यदि पंजीकृत किसान इस अवधि के अंतर्गत ई-केवाईसी को पूरा करने में असफल रहते हैं या वह इसे नहीं करते हैं तो केंद्र सरकार द्वारा सूचित पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले लाभ उन्हें नहीं दिया जाएगा,
उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी एवं पात्र किसानों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करना है। जैसा की योजना के अंतर्गत देश के जरूरतमंद एवं कमजोर आय वर्ग किसानों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए किस्त जारी की जाती हैं,
इसके लिए योजना के अंतर्गत पीएम किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने वाले किसानों को अगली किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी, इससे देश का कोई भी पात्र किसान योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहेगा
उन्होंने कहा कि यदि देश के किसान जो पीएम सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं, उनके पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है,*जिसमें आवेदक का आधारकार्ड,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,बैंक की पासबुक* होनी चाहिए अधिक जानकारी के लिए आप अपने पटवारी, पंचायत सेक्रेटरी अपनी तहसील में जाकर संपर्क कर सकते हैं
इस अवसर पर घुमारवीं तहसीलदार दीनानाथ जिला प्रबंधक लोक मित्र केंद्र सुशील कुमार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *