बच्चों को शिक्षा के साथ साथ नशे जैसी बुराईयों से दूर रखें अभिभावक

आर्यवर्त पब्लिक स्कूल दलाश के वार्षिक उत्सव में बोले जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार
20 दिसंबर 2023

लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी:-आनी खण्ड के दलाश स्थित आर्यवर्त पब्लिक स्कूल उच्च विद्यालय दलाश में बुधवार को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जिसमें जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत वयूँगल के प्रधान जालप् राम ठाकुर और ग्राम पंचायत दलाश् के प्रधान सतेंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम में समाज सेवी जिया लाल वर्मा. कारदार बिहारी लाल खाची. समाज सेवी नरेश वर्मा.अतुल कश्यप. तथा भारद्वाज शर्मा ने बतौर विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि जिप अध्यक्ष पंकज परमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.जबकि स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।स्कूल प्रधानाचार्य रमेश वर्मा व एसएमसी अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी.मफ़लर व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये।प्रधानाचार्य रमेश वर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की शिक्षा सहित अन्य उपलब्धियों को गिनाया।उन्होंने कहा कि विद्यालय के होनहार छात्रों ने शिक्षा सहित खेलों ब अन्य गतिविधियों में जिला से राष्ट्र स्तर तक अपना नाम कमाया है। जिसमें स्कूल की होनहार छात्रा सेषा पाल ने पांचवीं की वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल कर. प्रथम स्थान और नव्या चौहान ने 99.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि स्कूल की ही छात्रा नव्या चौहान ने शिमला में आयोजित एसपायर परीक्षा में दसवां स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य रमेश वर्मा ने बताया कि स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा पूर्वांश ठाकुर स्टूडेंट आफ द ईयर. छठी कक्षा की छात्रा मृदुला शर्मा बेस्ट खिलाडी रही है. जबकि सेशन में शत प्रतिशत हाजरी सातवीं कक्षा की छात्रा तृपांकशी के नाम रही है. जबकि छात्रा सेषा पाल का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन उप प्रधानाचार्य निर्मल वर्मा व अध्यापिका वृजवाला शर्मा ने किया।इस मौके पर स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोहा और खूब वाहवाही लूटी।।वहीं कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिप अध्यक्ष पंकज परमार ने वार्षिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए आर्यवर्त पब्लिक स्कूल के समस्त स्टॉफ को बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज के समय में हालांकि बच्चे अच्छी शिक्षा लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.मगर समाज में तेजी से फैल रही चिट्टे सहित अन्य नशे जैसी बुराईयां युवाओं को गर्त में ले जा रही हैं. जिससे युवाओं का भविष्य संकट में है।ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें नशे जैसी बुराईयों के मकड़जाल से दूर रखें।उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार से नवाजा। कहा कि वे क्षेत्र विकास व लोगों के कार्य के प्रति सदैव तत्त्पर हैं। उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान को पक्का करने के लिए एक लाख और पंचायत
तथा जिला परिषद के सौजन्य से दो लाख रुपये देने की बात कही।

इस मौके पर मुख्यातिथि जिला परिषद कुल्लू के चेयरमैन पंकज परमार. प्रधान जालप्क़ राम.सतेंद्र शर्मा. जिया लाल वर्मा. नरेश वर्मा.अतुल कश्यप. कारदार बिहारी लाल. एसएमसी अध्यक्ष प्रताप ठाकुर.उपाध्यक्ष दीपक.मुख्य सलाहकार संदेश शर्मा.स्कूल शिक्षक निर्मल वर्मा. बृज बाला शर्मा.डीपीई संजय ठाकुर.शिक्षक अंकुश ठाकुर. श्रुति.बनीता.सुशीला शर्मा.निशा.अंजू.अनुपमा.तथा रेणु सहित अन्य कई अतिथि व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *