राजगढ व लोहारा स्कूल में जागृति परियोजना के माध्यम से बच्चों को किया जागरूक
जीवन में चुनौतियों का सामना कैसे करें: प्रिया प्रकाश
बच्चों ने सीखा जीवन में
कोमिनीकेशन कितना जरूरी
आदर्श यादव,मंडी
स्वास्थ्य विभाग मंडी और प्रोजेक्ट जागृति द्वारा के जीवन कौशल गतिविधि आधारित पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ व लोहारा में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। दिल्ली से प्रिया प्रकाश राय मुख्य प्रशिक्षक ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रिया प्रकाश राय ने खेल खेल में बच्चों से विभिन्न प्रकार की खेल करवाकर विभिन्न का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को जीवन बेहतर बनाने के लिए टिप्स प्रदान किए। उन्होंने फोकस और आत्म-नियंत्रण,संचार,चुनौतियों का सामना करना,स्व-निर्देशित, संलग्न शिक्षण के बारे बताया गया और दूसरे लोग कैसा महसूस कर रहे हैं, इसका अवलोकन करना,दूसरों को समझने और उनके साथ संवाद करने की क्षमता सहित स्वस्थ सामाजिक-भावनात्मक कौशल का निर्माण करें,। इस कार्यक्रम के दौरान राजगढ स्कूल के 75 छात्र छात्राओं ने निर्णय लेने, संचार, समस्या समाधान आदि जैसे कई जीवन कौशल सीखे। जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी रोहित प्रसाद जिला समन्वयक प्रोजेक्ट जागृति ने कहा कि इस कार्यक्रम का अहम उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना है ताकि वह जीवन को जीने के साथ साथ सामाजिक भावनाओं को समझ सके। उन्होंने कहा कि गेम के माध्यम से बच्चों को कम्युनिकेशन के बारे में कहा कि कोमिनीकेशन जीवन में कितना जरूरी होता है। हमें दुसरों की बात को ध्यान से सुनना चाहिए और सही जवाब देना चाहिए। स्कूली बच्चों ने बढचढ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानाचार्य अभिलाषा सेन, तुलसी देवी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
