15 दिसंबर 2023
राजेश रनौत ,बम्म
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम्म के प्रधान मनीष पंडित ने पंचायती राज अधिनियम में संशोधन की मांग उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से सरकार के समक्ष रखी है। ग्राम पंचायत बम्म के प्रधान मनीष पंडित पेशे से अधिवक्ता है ने बताया कि वर्तमान समय की समस्याओं के हिसाब से पंचायती राज अधिनियम में निहित शक्तियां समस्याओं का समाधान करने में कमजोर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि 1994 के बने एक्ट में समय के हिसाब से वांछित संशोधन नहीं हुए हैं। प्रधान ने बताया लोग सबसे पहले समस्या आने पर पंचायत का दरवाजा खटखटाते हैं लेकिन की आज कल लगभग सभी पंचायतों में रास्ता रोकने की समस्या, सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने की समस्या इत्यादि सामने आती है तथा पंचायती राज अधिनियम में इसको लेकर कोई प्रावधान नहीं है और समझौता न होने के स्थिति में पंचायत कुछ नहीं कर पाती है। इसलिए उन्होंने मांग की है सरकार पंचायतों को सशक्त बनाने की ओर कदम उठाए व पंचायती राज अधिनियम को संशोधन करके और मजबूत बनाए।