9 दिसंबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत भपराल में ” वो दिन ” जागरूकता शिविर का आयोजन वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा करवाया गया । जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने अध्यक्षता की तथा सीएचओ संजना कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे । उन्होंने उपस्थित महिलाओं को 18 से 45 वर्ष की सभी महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और इस पर चर्चा की गई । सभी को जागरूक किया गया कि सभी महिलाएं पर्सनल हाइजीन तथा अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें । तभी अपने घर परिवार की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे । वृत पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा लोगों से चर्चा की । इस मौके पर स्वयंसहायता समूह , महिला मंडल तथा अन्य ग्रामीण महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । महिला मंडल प्रधान बीना देवी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी , कमलेश कुमारी , नेहा कुमारी , कांता देवी , विमला देवी , पूनम , पूजा, सुमन, नीलम , मंजू, पुष्पा देवी, अनिता कुमारी , रंजना देवी सहित अन्य ग्रामीण महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।
ग्राम पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने भी आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *