शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल दशमल में कराटे के 17 बच्चों की कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित
7 दिसंबर 2023
बीना चौहान
बृज मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल दशमल में कराटे के 17 बच्चों की कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा ली गई। जिसमें 17 बच्चों ने भाग लिया तथा सभी बच्चों ने परीक्षा को पास किया।
बृज मार्शल आर्ट अकैडमी के मुख्य प्रशिक्षक शिहान बृजलाल चौहान ने बताया कि यह अकादमी सीको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया से मान्यता प्राप्त है तथा सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निर्देशक तथा भारतीय कराटे के उपदेशक हासी भरत शर्मा के दिशा निर्देशों द्वारा यह अकादमी कार्य कर रही है ।
परीक्षा में भाग लेने वाले अंकिता ठाकुर, आरती शर्मा, आयुष चौहान, नमन, आयुष,सुमित, परनय, दिव्यांश, कृष, अंकुश,व हर्ष ने येलो बेल्ट प्राप्त की तथा आरती, नैतिक, रोहित, आयुष संख्या और कनिष्क ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की तथा कर्तव्य ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त की। बृजलाल चौहान ने बताया की कलर बेल्ट ग्रेडिंग का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कराटे के प्रति रुचि पैदा करना तथा खेल भावना को बढ़ावा देना है।
परीक्षा के दौरान शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल के मुख्य अध्यापक प्रदीप कुमार शर्मा तथा पूरा स्टाफ मौजूद था ।
अंत में बृजलाल चौहान ने बच्चों के अभिभावकों का तथा स्कूल प्रबंधन का और सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक तकनीकी निदेशक हासी भरत शर्मा तथा कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शिहान संजीव कुमार जांगड़ा का भी आभार व्यक्त किया।
