7 दिसंबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर की बैठक उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला बिलासपुर बीडी शर्मा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपनिदेशक कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक का संचालन अधीक्षक ग्रेड वन हरिकिशन चौहान ने किया।मीडिया को जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी खूब सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर केंद्रीय मुख्य शिक्षकों द्वारा बैठक के बहिष्कार पर जारी कारण तो नोटिस वापस लेने पर अपनी स्वीकृति प्रदान की । उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में हुई बात के आधार पर संशोधित अधिसूचना क्लस्टर सिस्टम पर आने तक उसके क्रियान्वयन को स्थगित रखने पर भी अपनी सहमति व्यक्त की। प्राथमिक शिक्षकों से जुड़े कार्यालय में लंबित मामलों को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया। इस पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी संशोधित अधिसूचना आने पर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग करने का विश्वास व्यक्त किया । सभी बातों पर सहमति बनने के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपना प्रस्तावित रोष व धरना प्रदर्शन वापस करने का निर्णय लिया। इस प्रकार जिला बिलासपुर में क्लस्टर सिस्टम पर उत्पन्न प्राथमिक शिक्षक संघ और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला बिलासपुर गतिरोध समाप्त हो गया है। बैठक में जिला प्रधान रमेश शर्मा ,राज्य सहसचिव राकेश पटियाल ,महासचिव रंजीत ठाकुर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल , कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, 6 शिक्षा खंडो के प्रधान होशियार सिंह ,बसंत ठाकुर, नरेश राणा ,जोगिंदर लाल ,अनिल शर्मा ,राजेंद्र चौधरी ,संजीव गौतम, दिनेश राणा ,रफी मोहम्मद, विनोद कुमार ,सुरजीत कुमार ,तेजपाल शर्मा, उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से छह शिक्षा खंडो के खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा और कार्यालय स्टाफ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *