6 दिसंबर 2023
जनक राज शर्मा,भराड़ी
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल के गांव लैहड़ी सरेल 2 में “वो दिन “जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें स्वास्थ्य शिक्षिका मोनिका कुमारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी ने शिविर में 18 से 45 वर्ष की सभी महिलाओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा चर्चा की गई । सभी को जागरूक किया गया कि सभी महिलाएं पर्सनल हाइजीन तथा अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें । तभी तो अपने घर परिवार की देखरेख अच्छी से करेगी । वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने विभागीय योजनाओं की विस्तार पूर्वक लोगों से चर्चा की । अंत में उपस्थित सभी सदस्यों को जलपान करवाया गया । इस मौके पर महिला मंडल की सदस्याएं , स्वयंसहायता समूह की सदस्य तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थिति रही ।