6 दिसंबर 2023

बीना चौहान

रामदरबार कॉलोनी में पूज्य भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन आर्पित किये गए। इस अवसर पर कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर चंडीगढ़ ने कहा कि बाबा साहिब ने महिलाओं के लिये तरक़्की के दरवाज़े खोले और सभी धर्म जाति के लोगो के लिये साविधान के द्वारा जीवन सुधारा। भारत में सामाजिक असमानता व् अन्याय के विरूद्ध संघर्ष कर अपने ज्ञान के प्रकाश से देश को सर्वसमावेशी सविधान प्रदान करने वाले दलितों के मसीहा बाबा साहिब अंबेडकर को कोटि कोटि नमन किया ।इस अवसर कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर चंडीगढ़ के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारा चंद , दलबीर प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज गर्ग , अनारकली ओमवाती, चन्देरकली उषा ,सुषमा सिया दुलारी चन्देरकली प्रिया राजू बलवंत राहुल राजोय अमित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *