सुंदर नगर बस अड्डे पर कंडक्टर यूनियन ने की गेट मीटिंग
वेतन विसंगति दूर करने की उठाई मांग
गत 21 नवंबर से काले बिल्ले लगाकर परिचालक कर रहे हैं रोष प्रकट
आदर्श यादव
सुंदर नगर 2 दिसंबर

स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की सुंदर नगर इकाई ने हेलो शनिवार को गेट मीटिंग कर वेतन विसंगति दूर करने की सरकार से मांग की। कंडक्टर यूनियन गत 21 नवंबर से काले बिल्ले लगाकर वेतन विसंगति के विरोध में रोष प्रकट कर रही है। इसी कड़ी में आज 12वें दिन यूनियन के बैनर तले सुंदर नगर में कार्यरत परिचालकों ने बस अड्डे पर गेट मीटिंग कर वेतन विसंगति दूर करने की प्रदेश सरकार से गुहार लगाई। यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश ने बताया कि हमारी एकमात्र वेतन विसंगति दूर करने की मांग है जिसके लिए 21नवंबर से 5 दिसंबर तक परिचालक काले बिल्ले लगाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि सरकार यूनियन की इस मांग को निर्धारित समय पर नहीं मानती है तो 6 दिसंबर को शिमला में प्रदेश स्तरीय रोष रैली आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर यूनियन की सुंदर नगर इकाई के प्रधान मोहनलाल के अलावा चंद्र प्रकाश, गुलशन, जगदीश, दुनीचंद, योगराज, गगन कुमार अजय कुमार, करम सिंह व मनोज कुमार सहित यूनियन के कई सदस्य मौजूद रहे।
बॉक्स
वेतन विसंगति क्या है
पूर्व सरकार के समय कर्मचारीयो के ग्रेड पे को लेकर फिक्सेशन की गई जिसमें परिचालकों को पूर्व में दिए जा रहे 2400 ग्रेड पे की जगह 1900 पर फिक्सेशन की गई। कंडक्टर यूनियन के मुताबिक यह फिक्सेशन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बराबर की है जबकि परिचालक तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *