जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 4500 पैरा वर्कर
मल्टीपरपज वर्कर, पैरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर, पैरा कुक तथा पैरा हेल्पर के पदों पर होगी भर्ती
सरकार ने की अधिसूचना जारी युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
सुंदर नगर 2 दिसंबर
जल शक्ति विभाग में 4500 पैरा वर्कर भर्ती किए जाएंगे जिसके लिए सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जल शक्ति विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा की ओर से डिप्टी सचिव मही पाल वर्मा ने अधिसूचना जारी कर जल शक्ति विभाग के प्रमुख अभियंता (ईएनसी ) को सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। इस अधिसूचना के मुताबिक जल शक्ति विभाग में 2500 मल्टीपर्पज वर्कर, 1276 पैरा पंप ऑपरेटर, 500 पैरा फिटर, 92 पैरा कुक व 132 पैरा हेल्पर भर्ती किए जाएंगे। बता दे कि अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में पैरा वर्कर की भर्ती करने का निर्णय लिया था जिसको अमलीजामा पहनते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है।
ओंकार शर्मा प्रधान सचिव जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश ने कहा कि सरकार विभाग में धरातल पर मेन पावर बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रदेश में 4500 पैरा वर्कर भर्ती करने का निर्णय लिया है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। शीघ्र ही औपचारिकताएं पूर्ण कर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी