*आम जन तक पहुंचाई जाएगी विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियां व योजनाएं
राजेश धर्माणी*

2 दिसंबर

बीना चौहान

घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत तड़ौन पंचायत घर में पशुपालन विभाग के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विधायक राजेश धर्मानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय किसानों को संबोधित करते कहा संयुक्त विभागीय जागरूकता शिविर प्रदेश सरकार की एक पहल है ताकि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याण नीतियों व योजनाओं से आम जनता को जागरूक कर लाभान्वित किया जा सके उन्होंने बताया कि विभिन्न ग्राम पंचायत में विभागीय जागरूकता शिवरों का आयोजन समय परआयोजित किये जाएगे जिसमें शिविर में उद्यान विभाग, कृषि विभाग ,पशुपालन विभाग ,उद्योग विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति व जनजाति ,निगम खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग,
से आए अधिकारियों से उनके संबंधित विभाग के द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा सके
साथ में उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा सेवा के तहत मोबाइल वैन शीघ्र ही चलाई जाएगी ताकि पशु पलकों को घर द्वार पर ही पशुओं के उपचार की बेहतर सुविधा मिल सके
इस शिविर में उपनिदेशक महोदय द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रदेश सरकार की विभिन्न स्कीमों बारे पशुपालकों को अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के एल शर्मा ने की ।डॉक्टर शर्मा ने पशुओं के रखरखाव व विभिन्न प्रकार की पशुओं की बीमारियों बारे पशुपालकों को जानकारी दी गई। इस शिविर में स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनूप शर्मा ने पशुपालकों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों के टीकाकरण बारे जानकारी उपलब्ध कराई ।इस शिविर में 140 पशुपालकों ने भाग लिया। शिविर के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में लोगों को मल्टीपल फार्मिंग जैसे बकरी पालन , मुर्गी पालन, सूअर पालन व डेयरी पालन का कार्य करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। श्री धर्मानी द्वारा लोगों को अच्छी नस्ल की पशुओं को पालने का आह्वान किया गया ताकि किसानों की आर्थिक की सुदृढ़ हो। इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मनोज धीमान,पूर्व प्रधान श्री रमेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर डॉक्टर जगदीश भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।स्थानीय प्रधान व पूर्व प्रधान द्वारा इस शिविर में में आए हुए मुख्य अतिथि व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया ।हॉर्टिकल्चर विभाग के एसएमएस व एग्रीकल्चर सॉइल कंजर्वेशन विभाग के एसएमएस ने भी अपने-अपने विभागों की प्रदेश सरकार की भिन्न-भिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। इस शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा पशुपालन विभाग की दवाइयों के किट सभी पशुपालकों को निशुल्क वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *