अपना अधिकार समझकर अधिकारियों के पास जाएं किसान
राजेश धर्माणी
1 दिसंबर 2023
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत छत पंचायत के अन्दरोली गांव में पशुपालन विभाग के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में विधायक राजेश धर्मानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल मालाओं के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया
इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय किसानों को संबोधित करते कहा कि किसान अपना अधिकार समझकर अधिकारियों के पास जाएं और सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि किसान किसी भी देश की उन्नति के लिए रीड की हड्डी का काम करते हैं
किसानों को सशक्त करने के लिए सरकार ने बहुत से विभाग बना रखे हैं जैसे पशुपालन के लिए पशुपालन विभाग बागवानी के लिए बागवानी विभाग मछली पालन के लिए मत्स्य विभाग खेती-बाड़ी के लिए एग्रीकल्चर विभाग यह सभी विभाग किसानों को लाभ पहुंचने के लिए बनाए गए हैं तथा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे कि किसानों की आर्थिक को सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने वहां पर आए हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भी निवेदन किया कि वह पंचायत के दूरदराज के किसानों के पास जाकर उनको सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करें जिससे कि किसानों को लाभ पहुंच सके।
इस जागरूकता शिविर में लगभग 150 पशुपालकों ने भाग लिया इस पशु जागरूकता शिविर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ॰ के॰ एल॰ शर्मा ने की । उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन बिलासपुर इस पशु जागरूकता शिविर में विशेष रूप से उपस्थित थे।
उपनिदेशक ने पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रदेश सरकार की स्कीमों से पशुपालकों को अवगत कराया गया। इस शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा पशुपालन की विभिन्न जानकारियां जैसे पशुओं का रखरखाव ,पशुओं को होने वाली बीमारियां व भिन्न-भिन्न बीमारियों के टीकाकरण बारे लोगों को समझाया गया।
पशुपालकों को निशुल्क मिनरल मिक्सर, पेट कीड़ों की दवाइयां व अन्य औषधीयों के किट विधायक महोदय द्वारा वितरित किए गए।
शिविर में पूर्व एडवाइजरी कमेटी घुमारवीं आत्मा प्रोजेक्ट के अध्यक्ष कैप्टन मनजीत ने भी भाग लिया । इस मौके पर बागवानी विभाग के एसएमएस तथा जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी भाग लिया। अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही हिमाचल प्रदेश सरकार की स्कीमों को भी लोगों तक पहुंचाया गया तथा पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।
इस जागरूकता शिविर में स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंदु बाला व डॉक्टर कृष्ण देव ने भाग लिया। स्थानीय पंचायत की प्रधान सुमन ने विभिन्न विभागों के आए हुए अधिकारियों व कर्मचारीयों को सम्मानित किया।
