1 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
30 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
1 दिसंबर को 33/11 केवी के अंतर्गत आने वाले 11 केवी भराड़ी बरोटा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भराड़ी पंकज शर्मा ने मीडिया को दी । पंकज शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 5: 00 बजे तक उप केंद्र 33/11 केवी के अंतर्गत आने वाले 11 केवी भराड़ी बरोटा के अंतर्गत आने वाले गांव भराड़ी ,लोकल लेहरी, सरेल, बरोटा, तरौन,सुसनाल ,तकरेरा,डोमेहर कुरसाई व आसपास के क्षेत्र में पेड़ों की टहनियों की कांट छांट व विद्युत उपकरणों की मरम्मत के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।