30 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर की बैठक जिला प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के अधीन कर क्लस्टर बनाने के निर्णय का कड़ा विरोध किया गया। इसे कुछ अधिकारियों द्वारा सरकार को गुमराह कर बदनाम करने के षड्यंत्र के तहत जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया। प्राथमिक शिक्षक संघ अपने वर्तमान क्लस्टर सिस्टम में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं करेगा। इतना बड़ा निर्णय बिना किसी शिक्षक संगठन को विश्वास में लिए उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षा सत्र के अंतिम पड़ाव में ऐसा निर्णय करना शिक्षा ढांचे को तबाह करने की साजिश है। इस निर्णय से हजारों एमडीएम वर्कर बेरोजगार होंगे तथा शिक्षित बेरोजगारों को भविष्य में रोजगार मिलने की संपूर्ण संभावनाएं समाप्त होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ इसके खिलाफ सीधा सड़कों पर उतरेगा तथा सरकार से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग करता है। बैठक में जिला के समस्त 6 शिक्षा खंडो के प्रधान होशियार सिंह ठाकुर ,बसंत ठाकुर ,नरेश राणा, जोगिंदर लाल ,अनिल शर्मा और राजेंद्र चौधरी के साथ जिला कार्यकारिणी के महासचिव रंजीत ठाकुर ,वरिष्ठ उप प्रधान बाबूराम ,कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ,सह सचिव राजकुमार, महालेखाकार बलबीर ठाकुर, प्रेस सचिव सतपाल ठाकुर, उप प्रधान नरेश शर्मा ,मुख्य सलाहकार चंद्रशेखर व अन्य कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से बांके बिहारी चंदेल ,असुनील शर्मा, राकेश पटियाल, रामस्वरूप, यशवंत ठाकुर ,अनिल ठाकुर, राजीव शांडिल, सीमा रानी, सरिता मिश्रा, निर्मला देवी आदि उपस्थित रहे।