30 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा फोक मीडिया नुक्कड़ नाटक एवं गीतों आदि के माध्यम से वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बारोटा घंढाल्वी में रोड सेफ्टी सड़क सुरक्षा अधिनियम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कला मंच के अध्यक्ष ने बताया की दिनांक 21.11.2023 से 30 11 2023 तक प्रदेश भर में 10 दिवसीय सड़क सुरक्षा अधिनियम जागरूकता प्रचार अभियान का आयोजन प्रदेश भर में परिवहन निदेशक हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिला भर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, संस्थाओं, स्कूल कॉलेज आदि में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा अधिनियमों की विस्तृत जानकारी नुक्कड़ नाटकों गीतों व भाषण आदि के के माध्यम से दी गई आज दिनांक 30.11.2023 को इस जागरूकता अभियान के अंतिम दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा व राधे कृष्णा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंढाल्वी में किया गया कार्यक्रमों की अध्यक्षता बरोटा में प्रिंसिपल अनिल शर्मा व घंढाल्वी में प्रिंसिपल सुनील ठाकुर ठाकुर द्वारा की गई एवं स्टाफ सहित लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम का लाभ उठाया। मुख्य रूप से जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राकेश कुमार कौशल द्वारा सड़क परिवहन निगम द्वारा विस्तृत जानकारी देखकर मार्गदर्शन किया गया जो की बहुत लाभकारी रहा । इस कार्यक्रम में सुनीता नड्डा व सहयोगी मौजूद रहे ।