28 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ उच्च माध्यमिक पाठशाला नाल्टी में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता सुमन शर्मा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रही सुमन शर्मा का विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व बच्चों ने जोरदार स्वागत किया। इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों ने पाठशाला परिसर और गोद लिए गांव पल्ली में अनेक सकारात्मक गतिविधियों को पूर्ण किया। समापन अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रही सुमन शर्मा ने स्वयंसेवियों को समाज के लिए कार्य करने और करुणामूलक भाव अपने मन में ग्रहण करने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने इन सात दिनों में किया गए कार्यों की गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया ।स्वयंसेवियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जिसकी सभी ने खूब प्रशंसा की । पाठशाला की प्रधानाचार्य प्रकाशो देवी शर्मा ने भी स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की और स्वयंसेवियों से निरंतर समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। एनएसएस प्रभारी संतोष ठाकुर, सह प्रभारी खुशी नीलम ठाकुर ने प्रधानाचार्य द्वारा इस शिविर में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवियों और पाठशालाओं को अपनी ओर से 5100 की राशि देने की घोषणा भी की। इस अवसर पर अनिल कौंडल, तिलक राज ,बीना, लेखराज ,संतोष ठाकुर ,खुशी नीलम ठाकुर ,राजेश शर्मा, विद्यालय परिवार के अन्य अध्यापक व गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।