27 नवंबर 2023
मोदी सरकार का कार्यकाल साबित हुआ विनाशकाल:
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने बयान जारी करते हुए कहा की
मोदी सरकार काला धन लाने में फेल हुई, महंगाई बढ़ी है,भूखमरी बढ़ी है,45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी कार्यकाल में बढ़ी है, आजादी के 76 साल में मोदी कार्यकाल में देश पर सबसे ज्यादा कर्जा तिगुना पहुंचकर लगभग 155 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया, मोदी सरकार ने अपने दोस्तों के लगभग 11 लाख करोड़ से ज्यादा के कर्जा माफ कर दिए , देश के ज्यादातर उद्योग अपने दोस्त अडानी को बेच दिए गए, किसानों की दोगुनी आय करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में भी फेल हुई, मोदी सरकार ops को देने से मना करके कर्मचारियों की विरोधी साबित हुई । मोदी कार्यकाल में खरीद फरोख्त से राज्यों की सरकारें गिराई गई,मोदी सरकार ED,CBI और IT संस्थाओं का दुरुपयोग करके तानाशाही के जरिए लोकतंत्र को खत्म कर रही है। मोदी सरकार ने देश में धर्म और जाति का ढोंग करके राजनीति करके देश की एकता और अखंडता को खंडित(तोड़ने) का काम किया है।मोदी सरकार में शहीद जवानों का अपमान किया गया, मोदी सरकार देश के भ्रष्टाचारी नेताओं की सरगना व संरक्षक साबित हुई । मोदी सरकार तानाशाही से लोकतंत्र को खत्म करके पूंजीवाद के जरिए राजतंत्र से एकलतंत्र स्थाफित करना चाहती है। अत:मोदी सरकार का कार्यकाल देश में विनाशकाल साबित हुआ है।