27 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
3 दिसंबर को वर्ल्ड दिव्यांग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला बिलासपुर दिव्यांग संघ ने घुमारवीं में संघ प्रधान विनोद चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में 3 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार की गई। जिसमें सभी लोगों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेवारियां सौंपी गई ।
संघ के प्रैस सचिव कुलदीप धीमान ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश धर्माणी होंगे । यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने जिला बिलासपुर के सभी दिव्यांग लोगों व संघ के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और दिव्यांगजनों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी । इस बैठक में सचिव रचना कुमारी , कोषाध्यक्ष रेणू गौतम , पूर्व महासचिव प्रदेश कार्यकारिणी जगदीश शर्मा , पूर्व प्रधान अमित कश्यप , बबीता कुमारी , हेमलता , सपना देवी , राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।