27 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उद्यान विभाग बिलासपुर द्वारा उपतहसील भराड़ी के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के प्रांगण में ज़िला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें घुमारवीं विधानसभा विधायक राजेश धर्माणी ने मुख्याथिति के रूप में शिरकत की । इस जिला स्तरीय शिविर में मुख्य रूप से कॉफी ,विपणन ,शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर चर्चा की गई। शिविर में विशेष मोटिवेशनल स्पीकर डॉ अरुण भारद्वाज द्वारा कॉफी की खेती को किस प्रकार तैयार करना व उसके बाद उसकी मार्कटिंग व ब्रैंडिंग करने बारे किसानों व बागवानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। किस प्रकार हिमाचल के क्षेत्रों में कॉफी की शुरुआत हुई व किस प्रकार उपतहसील भराड़ी के गम्भो राम गांव भ्योल ने कॉफी उगाने की कहानी बताई व उसको अपनी जमीन पर उगाया । उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा विधायक राजेश धर्माणी ने गम्भो राम से किये वायदे को निभाया और आज घुमारवीं में कॉफी को लांच किया व घुमारवीं कॉफी क्लब को भी लांच किया । साथ ही उनके द्वारा उगाई गयी कॉफ़ी को आज उनके साथ साथ आये सभी किसानों बागवानों व अधिकारियों को पिलाया । डॉ अरुण भारद्वाज ने बताया कि कॉफी एक नकदी फसल है और इससे हम किस तरह अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते है । इस अवसर पर उपनिदेशक उद्यान डॉ माला शर्मा ने एचपी शिवा प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इस शिविर में विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि कृषि व बागवानी को रोजगार के रूप में विकसित कर आर्थिक आधार पर मजबूती मिल सकती है साथ ही कॉफी की पैदावार से ये खेती निचले हिमाचल को एक नकदी फसल के रूप में मिल सकती है । दो महीने पहले किसान गम्भो राम व जीत राम से कॉफी के बीज खरीद कर उनको उस बीज से तैयार कॉफी बनाकर पिलाने का वायदा किया था आज उसे डॉ अरुण भारद्वाज व चिकमंगलूर से डॉ स्वेन के सहयोग से पूरा किया गया व हिमालयन कॉफी सभी आये किसान बागवानों को पिलाई गयी ।इस शिविर में डॉ अभिषेक ,डॉ रमल अंगारिया, डॉ सुरेंद्र ठाकुर, डॉ रितेश गुप्ता,डॉ देवेंद्र सांख्यान , अरविंद गौतम , डॉ विकास वरिष्ठ विज्ञानिक ब पूर्व कॉफ़ी बोर्ड डायरेक्टर डॉ विक्रम शर्मा,जागीर मेहता,करतार सिंह चौधरी, सरला चौहान,नीलम शर्मा ,संदीप शर्मा , प्यारेलाल शर्मा, इन्दु शर्मा , अजय शर्मा , सतीश शर्मा सहित काफी संख्या में किसान बागवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *