लिग्गा स्कूल में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का शुभारंभ
24 नवंबर 2023
नरेंद्र सूर्यवंशी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लिग्गा में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का शुभारंभ हुआ ।
इस मौके पर लिग्गा स्कूल के प्रधनाचार्य अनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।
स्कूल के प्रधानाचार्य अनील कुमार , स्कूल के एन एस एस प्रभारी पंकज शर्मा व तरूणा शर्मा ने मुख्य अतिथि को बैज व टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने एन एस एस स्वंयसेवियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया ।
उन्होने बताया कि स्कूल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र की समस्याओं का निवारण करवाने का प्रयास करती है ।
इसके बाद एन एस एस स्वंयसेवियों ने स्कूल व साथ उगी झाडियों को काटकर व आस पास पड़ा कूड़ा कर्कट इकट्ठा कर नष्ट किया ।
स्कूल के एन एस एस प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर में आस पास की साफ सफाई , बाजार में स्वच्छता रैली व बाजार की सफाई का जाएगी ।
इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापकों, अनिल कुमार सहित सभी 25 एन एस एस स्वयंसेवियों ने
भाग लिया ।
