तेलका स्कूल में एन एस एस स्वंयसेवी छात्रों का सात दिवसीय शिविर का समापन
24 नवंबर 2023
नरेंद्र सूर्यवंशी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का समापन हुआ ।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।
स्कूल के एन एस एस प्रभारी पवन देवल ने सात दिवसीय शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
इसके बाद स्थानीय स्कूल की छात्राओं ने एन एस एस गीत , पंजाबी गीतों पर डांस प्रस्तुत किया ।
इसके बाद छात्रों ने पहाडी गीत पर नाटी प्रस्तुत की ।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने एन एस एस स्वंयसेवी छात्रों को राष्ट्रीय सेवा मिशन के बारे में विस्तार से बताया ।
इस मौके पर स्कूल के अध्यापक कमलेश शर्मा , अशोक कुमार , सुभाष चंद , शशि शर्मा , अनिल कुमार , कमलेश कुमार एस एम सी अध्यक्ष रजिंद्र कुमार , सदस्य रमेश कुमार व
स्कूल के 50 एन एस एस स्वंयसेवी छात्र उपस्थित रहे ।