अमर शहीद अंकुश ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई, शाहिद अंकुश ठाकुर को याद कर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
24 नवंबर 2023
राजेश रनौत,जाहू
मात्र 21 वर्ष की आयु में गलवान घाटी में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के मनोह गांव के जवान अमर शहीद अंकुश ठाकुर की जयंती गलवान अमर शहीद अंकुश ठाकुर (एस एम) चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर तहसीलदार भोरंज राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शाहिद अंकुश ठाकुर की जयंती के उपलक्ष पर अमर शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार भोरंज राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर के व शहीद अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया। तत्पश्चात वहां पर उपस्थित अन्य लोगों ने भी शहीद अंकुश ठाकुर को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गलवान अमर शहीद अंकुश ठाकुर (एस एम) चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्य अतिथि तहसीलदार भोरंज राहुल कुमार व साथ में आए हुए अन्य अतिथियों का शाॅल, टोपी व मोमेंटो देकर सम्मानित कर स्वागत किया। यह अवसर पर 3 पंजाब के एक्स कैप्टन नंदलाल रनौत , एक्स कैप्टन राम नाथ शर्मा, एक्स लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार सहित अन्य लोगों ने भी शाहिद अंकुश ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं इस से पूर्व पीएचसी कड़ोहता में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे भोरंज के तहसीलदार राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस रक्तदान शिविर में 32 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार भोरंज राहुल कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है उन्होंने कहा कि सभी को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर 3 पंजाब के एक्स कैप्टन नंदलाल रनौत,एक्स कैप्टन राम नाथ शर्मा , एक्स लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार,गलवान अमर शहीद अंकुश ठाकुर (एस एम) चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा उषा रानी, शाहिद अंकुश ठाकुर के पिता अनील कुमार, एडवोकेट कमला डोगरा, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, बलदेव जम्वाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
