23 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का शुरू हो गया है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह रहे । उन्होंने दीप प्रज्वलित और ध्वजारोहण करके शिविर का आगाज किया । एनएसएस प्रभारी विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 50 स्वंयसेवी भाग ले रहे हैं ।
मुख्य तिथि ने एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि 1969 में इस का प्रारंभ विद्यालयों में हुआ । जिसका ध्येय वक्या है ” मैं नहीं आप ” । समाज सेवा के प्रति विद्यार्थियों को तैयार करना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है ।विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सतीश शर्मा ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और विशेष रुप से उपस्थित रहे । एनएसएस प्रभारी विजय शर्मा प्रवक्ता वाणिज्य तथा महिला कार्यक्रम अधिकारी सोमा शर्मा प्रवक्ता इंग्लिश ने भी अपने विचार रखे । इस मौके पर डॉक्टर रविंद्र ठाकुर , संजीव ठाकुर , योगराज , हेमराज ठाकुर , राकेश कुमार , रमेश शास्त्री , अंजू शर्मा , मती देवी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे । शिविर का समापन 27 नवंबर को होगा ।