23 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन इकाई भराड़ी जिला बिलासपुर की बैठक बाड़ां दा घाट में आयोजित की गई । इस बैठक की अध्यक्षता इकाई भराड़ी के प्रधान डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने की । बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया । बैठक में पेंशनरों ने सरकार से मांग की है कि 1 जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए और साथ में डीए की किस्त को भी जल्दी से जारी किया जाए । पेंशनरों के मन में सरकार के प्रति भारी रोष है । उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाए । ताकि पेंशनरों की समस्या का हल हो सके । इस मौके पर समिति के महासचिव मेहर चंद जसवाल , ओम प्रकाश शर्मा , ज्ञानचंद धीमान , प्रकाश चंद धीमान , चमन लाल जसवाल , बेसर चंद धीमान , शालिग्राम शर्मा , कुलवंत सिंह ठाकुर , मदनलाल शर्मा , इंद्र राम शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।