23 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

आंगनबाड़ी वृत्त भराड़ी के अंतर्गत ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल के गांव डूमैहर में सशक्त महिला केंद्र की बैठक का आयोजन वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान वीना ठाकुर ने की । बैठक का मुख्य उद्देश्य लड़कियों व महिलाओं के बचाव व सुरक्षा के बारे में जागरूक करना था । वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने महिलाओं व लड़कियों के बचाव व सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि घर में सभी अपने लड़कों को आसपास व समाज में सभी लड़कियों का सम्मान करने की शिक्षा दें तथा सभी इसके लिए प्रतिबद्ध रहें। ग्राम पंचायत प्रधान वीना ठाकुर ने भी महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया । इस बैठक में महिला मंडल प्रधान सुनीता देवी , आशा वर्कर , कार्यकर्ता आंगनवाड़ी , स्वयं सहायता समूह सदस्य तथा ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर महिला मंडल प्रधान सुनीता देवी , वार्ड सदस्य पुष्पा देवी , अनिता कुमारी , रंजना देवी , संतोष कुमारी , कांता देवी , प्रेमलता , पूनम शर्मा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *