बच्चों ने सीखे आपदाओं से बचने के तरीके
22 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में जिला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के निर्देशानुसार फायर चौकी घुमारवीं तथा गृह रक्षक विभाग भराड़ी के तत्वावधान में बच्चों को आपदाओं से निपटने के तरीके प्रयोगात्मक रूप से समझाए गए । कार्यक्रम में गृह रक्षक राकेश, अनिल कुमार, रितेश कुमार तथा विनय कुमार उपस्थित रहे । कंपनी कमांडर संजीव शर्मा ने आग लगने के कारण एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की । ड्रिल में पाठशाला के बच्चों की सहभागिता रही ।इस संपूर्ण कार्यक्रम में 235 बच्चों , पाठशाला के संपूर्ण स्टाफ ने भाग लिया ।कुल उपस्थित 272 की रही जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया । पाठशाला आपदा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री उमेश कौशल जी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के तरीके समझने के लिए आयोजित किए जाते हैं ताकि हम सब हर वक्त किसी भी आपदा से निपटने के लिए अपने आप को तैयार रखें तथा आपदा होने पर अपना तथा एक दूसरे का तथा संपत्ति का नुकसान कम करने में अपनी मदद दे सकें ।पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अंत में गृह रक्षक विभाग तथा फायर चौकी घुमारवीं में से आए हुए सभी पदाधिकारी का धन्यवाद किया ।