जीप ने टक्कर मारकर तोड़ी स्ट्रीट लाइट
नेरचौक, 22नवंबर
नेरचौक बाजार के बीचों बीच लगाई गई स्ट्रीट लाइट को देर रात एक जीप चालक ने जोरदार टक्कर मारकर तोड़ दिया है लाइट क्षति ग्रस्त होकर नीचे गिर गई है जिससे किसी को भी क्षति नहीं पहुंची है नगर परिषद की कार्यकारी अध्यक्ष उर्वशी वालिया ने बताया कि जीप मलिक ने नगर परिषद में आकर लाइट को ठीक करके जल्द लगवाने कि हामी भारी है जल्द ही लाइट लगवा दी जाएगी।