जाहू, बीना चौहान
जिला हमीरपुर के भोरंज उप मंडल की ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव के पास नाले में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सुबह ही लोगों ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान व पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेज दिया गया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त मोहन सिंह उम्र 64 वर्ष गांव घुमारवीं डाकघर लुद्दर महादेव तहसील भोरंज के रूप में हुई है। एस एच ओ मस्तराम नायक ने बताया कि सुबह ही लोगों ने फोन करके सूचना दी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात जारी है।