21 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा में क्लस्टर सिस्टम से छेड़छाड़ करने की सरकार की समस्या का जिला प्राथमिक शिक्षा संघ बिलासपुर ने कड़ा विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर में जिला प्रधान रमेश शर्मा की अध्यक्षता में संयुक्त अभियान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा के क्लस्टर के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है जिसे संघ किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर जिला महासचिव रणजीत सिंह ठाकुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू लाल, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ,मुख्य संरक्षक असुनिल शर्मा ,सचिव नरेश शर्मा, महालेखाकार बलबीर ठाकुर ,मुख्य सलाहकार अमरनाथ, प्रेस सचिव सतपाल ठाकुर तथा 5 शिक्षा खंडों के प्रधान होशियार सिंह, बसंत ठाकुर ,जोगिंदर लाल, अनिल शर्मा और नरेश राणा एवं राज्य सचिव राकेश पटियाल व राज्य कार्यालय सचिव राजीव शांडिल सहित अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त अभियान में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई प्रपोज के आधार पर प्राथमिक शिक्षा में नए क्लस्टर बनाने की तैयारी कर रहे हैं जिसके अंतर्गत 300 मीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के साथ प्रार्थना सभा और दूसरी गतिविधियों करने की तैयारी है। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर इसका कड़ा विरोध करता है और जो व्यवस्था चली आ रही है उसी का समर्थन करता है। इसके अलावा अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए 30 किलोमीटर की दूरी रखी गई है जो पूर्व में 8 किलोमीटर होती थी। प्राथमिक शिक्षक संघ हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि वह इस दूरी को भी कम करें क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी जिला है और छोटे-छोटे जिला होने के कारण बहुत सारे जिलों में जिला मुख्यालय से ज्यादातर स्कूलों की दूरी 25 से 30 किलोमीटर बनती है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश में जारी बीआरसीसी भर्ती में भी प्राथमिक शिक्षक जिला बिलासपुर सरकार से मांग करता है कि 15 साल की नियमित सेवा को कम करके 10 वर्ष किया जाए और 50 वर्ष की आयु सीमा को भी हटा दिया जाए ताकि बहुत सारे पात्र अध्यापक इसके लिए आवेदन कर सकें।प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार से मांग करता है की इन सभी मुद्दों पर फिर से विचार करें और हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ को विश्वास में लेकर आगामी निर्णय करें नहीं तो जिला प्राथमिक संघ बिलासपुर एच पी पी टी एफ के साथ विरोध में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *