20 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी

विश्व दिव्यांग दिवस पर 3 दिसंबर को घुमारवीं में दिव्यांग कल्याण संघ जिला बिलासपुर की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जोकि संघ के प्रधान विनोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा । जिसको लेकर उप तहसील भराड़ी के तहत हटवाड़ में आयोजित कार्यक्रम सहकारिता दिवस पर आए मुख्य अतिथि विधानसभा घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी से जिला बिलासपुर दिव्यांग कल्याण संघ के पदाधिकारी मिले और उनसे कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि की मांग रखी । जिसके लिए स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने 10 हजार रुपए सहयोग राशि देने का आश्वासन दिया । जिसके लिए दिव्यांग कल्याण संघ बिलासपुर के समस्त पदाधिकारियों व सभी सदस्यों ने स्थानीय विधायक का धन्यवाद किया । इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश शर्मा , प्रधान विनोद कुमार चौधरी, सचिव रचना कुमारी , मीडिया प्रभारी कुलदीप धीमान , रेनू , सुभाष शर्मा , पवन कुमार चंपा देवी प्रवीण कुमार , नीलम देवी , रवि कुमार , प्रताप चंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *