20 नवंबर 2023 ,जनक राज शर्मा ,भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवें दिन वॉलिंटियर्स ने शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जाना। इस मौके पर आयुर्वेदिक अस्पताल मोरसिंघी से डॉक्टर नीलकमल ने वॉलिंटियर्स को शारीरिक स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य और वातावरण स्वास्थ्य से अवगत कराया साथ ही उन्होंने सिंगल युज प्लास्टिक ग्लोबल वार्मिंग हरबसाइड्स का प्रयोग मृदा प्रदूषण और उससे हमारे स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों से भी वॉलिंटियर्स को अवगत करवाया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने डॉक्टर नीलकमल का विद्यालय में पधारने पर हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना स्कीम के वॉलिंटियर्स की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।