18 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
दि बिलासपुर जिला सहकारी विकास संघ समिति बिलासपुर एवं समस्त सहकारी सभाएं जिला बिलासपुर द्वारा 70वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 20 नवंबर सोमवार प्रात 10:00 बजे किया जा रहा है । जोकि दि ग्राम कृषि सहकारी सभा समिति हटवाड़ में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी होंगे । दि कृषि सहकारी सभा समिति हटवाड़ के प्रधान हेमराज शर्मा ने समस्त क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।