18 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर इकाई भराड़ी की त्रैमासिक बैठक 23 नवंबर वीरवार 10:30 बजे सुबह आयोजित की जा रही है । जोकि दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति के कार्यालय बाड़ां दा घाट में आयोजित की जाएगी। इकाई बाड़ी के प्रधान डॉ राजकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में पेंशनरों की समस्याओं व अन्य मुद्दों पर चर्चा व विचार विमर्श किया जाएगा। सभी माननीय सदस्यों से अनुरोध है कि इस बैठक में बढ़-चढ़कर भाग ले और अपने विचार सांझा करें ।