17 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

महिला सशक्तिकरण दिवस के रूप में उपतहसील भराड़ी की ग्राम पंचायत गतवाड़ के गांव लढयाणी के शिव शहनाई पैलेस में रविवार 19 नवंबर को मनाया जाएगा। यह जानकारी सीडीपीओ घुमारवीं रंजना ने दी। उन्होंने बताया कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा ग़ांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा । जिसमें महिला मंडल ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता व स्कूल के विद्यार्थी अपना कार्यक्रम महिलाओं के ऊपर चलाई जा रही योजनाओं को नाटक ,भाषण के रूप में प्रस्तुत करेंगे । इस कार्यक्रम में घुमारवीं विधानसभा विधायक राजेश धर्माणी विशेष रूप से शिरकत करेंगे । इस मौके पर उपमंडलाधिकारी घुमारवीं , स्वास्थ्य विभाग से खण्ड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं व खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम को अंतिम रूपरेखा देने के लिए कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया व संबंधित विभागों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भागीदारी सुनिश्चित की गई।
इस मौके पर वृत्त भराड़ी पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर , स्वास्थ्य विभाग से विजय शर्मा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *