प्रेम विवाह बना अभिशाप
ससुराललियों ने बहु को घर से निकला
कई दिनों से कर रहे थे बहू के साथ मारपीट
बहू ने पुलिस के पास कराई शिकायत दर्ज
17 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा,भराड़ी
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के भराड़ी क्षेत्र के दधोल गांव की एक युवती को प्रेम विवाह करना जी का जंजाल बनकर रह गया है। प्रेम विवाह करने के उपरांत चंद दिनों के पश्चात ससुराल पक्ष के लोगों ने बहू के साथ मारपीट करना तथा उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। युवती के पति ने स्वयं उसके साथ मारपीट करना शुरू की तथा अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे कई बार प्रताड़ित किया और अब उसे घर से ही निकाल दिया। मामला हजारों किलोमीटर दूर नासिक मुंबई का है जहां भराड़ी की युबती ने प्रेम विवाह किया था तथा पति के साथ जन्म-जन्म तक रिश्ता निभाने का संकल्प लिया था मगर अब ससुराललियों ने उसे प्रताड़ित कर घर से ही निकाल दिया है। जिससे युवती दर-दर की ठोकरे खाने पर विवश है या फिर अब अपने मायके में रहने के लिए मजबूर है। पीड़ित युवती ने हिमाचल प्रदेश के भराड़ी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की है तथा अपने पति व ससुराल के लोगों के खिलाफ कई संगीन आरोप जड़े हैं तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी देवानंद शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।