16 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के सात दिवसीय शिविर शुरू हो गया है । शिविर का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता कुमारी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार प्रवक्ता हिंदी एवं महिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम धीमान प्रवक्ता इतिहास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में बच्चों में टीमवर्क , लीडरशिप और स्वयंसेवियों को देश सेवा के लिए तैयार किया जाएगा। इसके साथ-सा द विद्यालय परिसर की साफ सफाई और स्कूल वाटिका की देखरेख सहित कई प्रकार की गतिविधियां इस शिविर में करवाई जाएगी । प्रधानाचार्य अनिता कुमारी ने स्वयं सेवियों को शिवर में अनुशासित रहकर लग्न के साथ कार्य करने की बात कही । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना से सेवा भाव पैदा होता है । जोकि इस शिविर में आपको विभिन्न गतिविधियों के द्वारा प्रेरणा मिलेगी । इस मौके पर उप प्रधानाचार्य शिवराम , वीना राणा प्रवक्ता गणित , जगदीश डीपीई सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।