राज्य स्तरीय कला उत्सव में मंडी के छात्र छात्राओं ने झटका पहला, दूसरा और तीसरा स्थान
10 नवंबर 2023
समग्र शिक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव में जिला मंडी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरोल सुंदरनगर के सागर ने संगीत गायन -शास्त्रीय संगीत में प्रथम स्थान, समृद्धि ठाकुर गवर्नमेंट एंजेल पब्लिक स्कूल सुंदर नगर ने दृश्य कला द्वि-आयामी में प्रथम स्थान, सृष्टि ठाकुर राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदर नगर ने नाटक एकल अभिनय में प्रथम, स्थान हिमांशी पाल गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकाघाट ने त्री -आयामी दृश्य कला में द्वितीय स्थान , गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदर नगर के युधिष्ठिर ने त्री -आयामी दृश्य कला में तीसरा स्थान तथा राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बिनोल के गौरव शर्मा ने नाटक एकल अभिनय में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कला उत्सव में भाग लेंगे जो कि जिला मंडी के लिए एक गर्व का विषय है । इनकी इस सफलता के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी की कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता शर्मा ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा अनुरक्षकों को बहुत-बहुत बधाई दी है । यह जानकारी कला उत्सव की जिला समन्वयक श्रीमती मृदुला ठाकुर द्वारा दी गई।