आनी के बाडू में छः कमरों का दो मंजिला प्राछा जलकर राख
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी:- आनी खंड की फ़नोटी पंचायत के बाडू गाँव में शुक्रबार को दोपहर बाद छः कमरों का एक दो मंजिला प्राछा एकाएक अग्निकांड की भेंट चढ़ने से जलकर राख हो गया. जिसमें प्रभावित परिवारों को लाखों की क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार आनी खंड की फ़नोटी पंचायत के बाडू गाँव में स्थानीय निवासी कले राम.खया राम. रति राम तथा राम लोक नामक व्यक्तियों के छः कमरों के दो मंजिला सलेट व चादर पोश संयुक्त प्राछे में शुक्रबार दोपहर बाद अचानक आग भड़की. जिसने देखते ही देखते भयावह रूप धारण किया। इस घटना से गाँव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। गांववासियों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किया. और साथ लगते अन्य रिहायशी मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। मगर आग की भेंट चढ़ा छः कमरों का दो मंजिला प्राछा देखते ही देखते जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में प्रभावितों को लाखों की क्षति पहुंची है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पटवारी प्रताप सिंह टीम सहित प्रभावित स्थल पहुंचे और आगजनी की घटना का जायजा लेकर. रिपोर्ट तैयार की। आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। घटना में किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
