अपनी यात्रा को सुखद बनाने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी
धनीराम ठाकुर
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में आज सड़क सुरक्षा जागरण के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर समाज सेवक धनीराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। धनीराम ठाकुर ने सड़क सुरक्षा क्लब की सदस्य छात्राओं तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की मोटर वाहन नियम समझना सभी के लिए आवश्यक हैं। जीवन अनमोल है और सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने सड़कमार्ग पगडंडी द्विपहिया वाहनों तथा पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक नियमों के पालन पर बल देते हुए अपने सारगर्भित संबोधन में उपस्थित प्रतिभागियों का
ज्ञानवर्धन किया।
कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्यों के साथ एन एस एस और इको क्लब की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरण रैली बाजार में निकाल कर अलग-अलग नारों के साथ जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों को समझने का संदेश दिया।
इसके उपरांत निबंध लेखन भाषण प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग स्किट तथा समूहगान प्रतियोगिताओं के माध्यम से रोड सेफ्टी क्लब की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा प्रकट करते हुए सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम उपरांत प्रतियोगिता में रहीं सभी प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य खेम सिंह जम्वाल ने अपने संबोधन में छात्रों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चमन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक शिक्षक श्यामानंद ने मुख्य अतिथि सहित सभी छात्राओं के प्रति अपनी कृतज्ञता तथा स्नेह व्यक्त किया।
जिन्होंने इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए भरसक प्रयास किए।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ.विनोद आचार्य सुनीता ठाकुर धीरज शर्मा हीरालाल शर्मा शांता कुमार राकेश ठाकुर सहित रोड सेफ्टी क्लब एन एस एस तथा इको क्लब की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *