9 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा में दिवाली उत्सव धूमधाम से मनाया गया । सुबह प्रार्थना सभा में बच्चों को सम्बोधित करते हुए अध्यापक खूब सिंह ठाकुर ने बताया कि दीवाली उत्सव क्यों मनाया जाता है और किस प्रकार मनाया जाना चाहिए उन्होंने बच्चों को इस अवसर पर माता की देखरेख में पटाखे और आतिशबाजी करने की सलाह दी। शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार 10 तारीख से 14 तारीख तक दिवाली की छुट्टियां हो रही है क्योंकि 12 तारीख को दिवाली का उत्सव है इसलिए आज विद्यालय में अंतिम कार्य दिवस था। इस उपलक्ष पर विद्यालय में बच्चों के साथ अध्यापकों ने धूमधाम से दिवाली मनाई। बच्चों ने खूबसूरत रंगोली बनाकर सबका मन मोह लिया। किसके बाद बच्चों ने फुलझड़ी के साथ-साथ पटाखे चलाकर दीवाली उत्सव मनाया। विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में अपनी संस्कृति और त्योहारों के प्रति रुचि पैदा होती है और अपने देश के प्रति समान बढ़ता है । बच्चों से घर पर भी दिवाली उत्सव को धूमधाम बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका प्रेमलता, रुचिका ,हर्षिता, गायत्री ,गोपाल, शिवांश, वैष्णवी ,अमित शर्मा ,सूर्यांश शर्मा, अभिनव शर्मा ,अमित कुमार, डोली , परीवेदा, काव्या ,मुस्कान ,लव शर्मा , शानवी ,गुंजन, शिवम व कर्मी देवी उपस्थित रहे।