फागत के एक 29 वर्षीय युवक ने निगला जहर , अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
8 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
पुलिस थाना भराड़ी के गांव फागत के एक 29 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र स्व राजकुमार ने बुधवार शाम 5 बजे के करीब घर पहुंच कर घर वालों को बताया कि कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है और उसने शराब भी पी रखी थी । उसकी हालत को बिगड़ती हुई देख घर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में ले आए । वहां पर उपस्थित डॉक्टर अनुराग ठाकुर ने बताया कि मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया ।
परिजनों के अनुसार उसे हमीरपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया । उसे अस्पताल हमीरपुर में पहुंचाया गया वहां पर उसे अब शवघर में रखा है । वीरवार दिन को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा ।