8 नवंबर 2023
जिला पुलिस बिलासपुर की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन के बैठक कक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम अधोहस्ताक्षरी ने संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के दौरान पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया ।
अधोहस्ताक्षरी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए कि सभी लम्बित मामलों का प्राथमिकता व गुणवत्ता के आधार पर निपटारा करके, शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बंधित न्यायलयों में पेश करें।
अधोहस्ताक्षरी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि दीपावली त्यौहार को मध्य नज़र रखते हुए अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की आगजनी को रोकने के लिए अग्रिम प्रबन्ध करना सुनिश्चित करें तथा बाहरी राज्यों से आए फेरी वालों/मजूदरों का अपने अपने थाना क्षेत्र में पंजीकरण करना सुनिश्चित करें, संवेदनशील स्थानों पर गश्त व नाकाबन्दी करके असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोकथाम लगा कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अम्ल में लायें।
अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व चौकी प्रभारियों को यह दिशा निर्देश भी जारी किये कि मादक पदार्थ का व्यापार करने वालों के खिलाफ शून्य सहिष्णुता के सिध्दान्त पर कार्य करे, ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों व वाहनों के खिलाफ भी कानूनी कार्यावाही अम्ल में लाने बारे भी दिशा-निर्देश दिए।
इस मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक में बिलासपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री शिव चौधरी (एच0पी0एस0) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री मदन लाल धीमान (एच0पी0एस0) उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), श्री राज कुमार (एच0पी0एस0) उप पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व), श्री चंद्रपॉल सिंह (एच0पी0एस0) उप मण्डलाधिकारी घुमारवीं, श्री विक्रांत बौंसरा (एच0पी0एस0) उप मण्डलाधिकारी श्री नैना देवी जी तथा श्री भुपेन्द्र सिंह विधि अधिकारी सहित सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, सहायक, मुख्यातिषिक लेखाकार व सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी सहित बिलासपुर पुलिस के लगभग 40 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।
