7 नवंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी

वीरवार 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक उप-केन्द्र 33/11 के.बी. के अन्तर्गत आने वाले 11 के.बी. मरहाणा के तहत गांव मरहाणा, मिहाड़ा , घण्डालवीं, कोठी, लदरौर, भराड़ी, बाड़ां दा घाट, सलाओं, मलोट, व आस-पास के संबंधित गांवों में विद्युत आपूर्ति पेड़ों की टहनियों की कांट-छांट व विद्युत उपकरणों की मरम्मत के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर पंकज शर्मा (संहायक अभियन्ता) विद्युत उप-मण्डल भराड़ी ने दी है एवं जनता से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *