हिम बैली स्कूल में मनाया स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस
नेरचौक , 7 जुलाई
हिम वैली पब्लिक स्कूल बगला में’ ‘भारत स्काउट एण्ड गाइड परिषद ने संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। स्कूल मुख्याध्यापिका अनिता शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्रोत व्यक्ति के रूप में सीताराम वर्मा पर्यावरण विद्ध एवम् पूर्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट विशेष रूप से उपस्थित रहे। सीता राम वर्मा ने स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर, कैप्टन व पाठशाला के बच्चों तथा अध्यापकों को बताया कि 7 नवम्बर को प्रतिवर्ष स्काउट-गाइड स्थापना दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस अवसर पर इन्होंने स्काउट- गाइड के प्रवेश से लेकर राष्ट्रपति स्काउट-गाइड तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। स्काउट-गाइड झण्डा गीत, प्रार्थना, स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, उद्देश्य तथा सिद्धान्त की जानकारी दी। अन्त में स्काउट-गाइड गीत मनोरंजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा पाठशाला परिसर की साफ-सफाई भी की गई। इस अवसर पर स्कूल सचिव दिनेश ठाकुर तथा मुख्याध्यापिका अनिता शर्मा ने मुख्य अतिथि सीता राम वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी खेम चन्द ठाकुर का समस्त स्टाफ सदस्यों तथा बच्चों की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।