बुशू के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते दो कांस्य पदक
कंसा में जोरदार स्वागत के बाद सम्मान समारोह का आयोजन
नेरचौक, 7 नवंबर : बुशू एक्सीलेंस सेंटर कंसा के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करने के उपरांत एक्सीलेंस सेंटर कंसा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी उपस्थित हुए और बुशू खिलाड़ियों को हार व मेडल पहनकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बुशू एक्सीलेंस सेंटर की संचालक समिति और भारतीय बुशू संघ के उपाध्यक्ष एवं सचिव हिमाचल प्रदेश बुशू संघ व तकनीकी अधिकारी राष्ट्रीय खेल पी.एन.आजाद को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत लगन और सफल प्रयासों के कारण ही खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर पाए हैं उन्होंने उपस्थित सभी खिलाड़ी लड़के लड़कियों को भविष्य में भी इस उपलब्धि के क्रम को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने पी. एन. आजाद को शाल टोपी पहनकर प्रदेश में बुशू खेल को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया पी एन आजाद ने कहा कि बुशू खेल के द्वारा प्रदेश के खिलाड़ी देश भर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं यही नहीं प्रदेश के कुछ बुशू खिलाड़ी स्पोर्ट्स कोटे के तहत रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं जिससे कि वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित रूप में कर पा रहे हैं उन्होंने बताया कि 37वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता पणजी गोवा में 1 से 4 नवम्बर तक आयोजित की गई जिसमें हिमाचल प्रदेश के दो लड़के सासु प्रतियोगिता तथा दो लड़कियां व एक लड़के ने तालू स्पर्धा में भाग लिया राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में असीम मोहम्मद ने सासु स्पर्धा 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक तथा तालू स्पर्धा में ननगुन इवेंट में प्रशांत मनहासं ने कांस्य पदक हासिल किया है इस अवसर पर बुशू एक्सीलेंस सेंटर कंसा आयोजक समिति के सदस्य पूर्ण चंद, मोतीराम, खेम सिंह, राजीव कश्यप, राजपाल चौधरी अमर सिंह बालिया ब्रेस्तू राम कृष्ण चंद कमलेश सहित बुशू सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग के सभी खिलाड़ी लड़के लड़कियां भी मौजूद रहे ।
